वैली क्वीन हैरिटेज ट्रेन के संचालन अवधि में फरवरी तक विस्तार

 




जयपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट- मारवाड़ जंक्शन वैली क्वीन हैरिटेज ट्रेन का संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। अब ट्रेन सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर पांच दिन संचालित की जायेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 00961, मारवाड़ जंक्शन.-खामली घाट- मारवाड़ जंक्शन. वैली क्वीन हैरिटेज ट्रेन की संचालन अवधि में 29 फरवरी 2024 तक विस्तार किया जा रहा है। साथ ही यह रेलसेवा मारवाड़ से 16 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार के स्थान पर प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को मारवाड जंक्शन से सुबह साढे आठ बजे रवाना होकर वापस शाम पांच बजकर बीस मिनट बजे मारवाड़ पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर