दिल्ली में ईडी के दफ्तर पहुंचे वैभव गहलोत, हो रही पूछताछ
जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत सोमवार को दिल्ली में ईडी के दफ्तर पहुंच गए है। यहां उनसे पूछताछ की जा रही है। ईडी की तरफ से वैभव को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) उल्लंघन के मामले में पूछताछ का नोटिस दिया गया है।
राजस्थान टूरिज्म से जुड़े ट्राइटंस होटल एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड तथा वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नाम के दो समूहों पर मनी लांड्रिंग के जरिए ज्ञात सोर्स से अधिक राशि जुटाने के आरोप लगे थे। वैभव गहलोत की कंपनी पर शैल कंपनियों के जरिए 100 करोड़ रुपये मॉरीशस भेजने के आरोप है। जून में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने ईडी में इसकी शिकायत की थी। वैभव का कहना है कि 12 साल पहले भी उन्हें ईडी ने सम्मन भेजा था। तब उन्होंने ईडी के सम्मन का जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि इस बार भी हमें अंदेशा था कि चुनाव के दौरान हमें फिर बुलाया जा सकता है और इस बार भी हम उनके सम्मन का जवाब देंगे। हालांकि, ईडी ने वैभव को पिछले गुरुवार को ही पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन, उन्होंने ईडी से समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर