अज्ञात वाहन ने सडक पार कर रहे युवक-युवती को कुचला

 


जयपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। श्याम नगर थाना इलाके में स्थित अजमेर रोड पर रविवार देर रात अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे युवक-युवती को कुचल दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सड़क दुर्घटना थाना (दक्षिण) पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के शिकार युवक-युवती रिश्ते में धर्म भाई-बहन बताए जा रहे है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है।

पुलिस के अनुसार श्याम नगर थाना इलाके देर रात करीब 12.30 बजे अजमेर रोड पर होटल हाइवे किंग के सामने सड़क पार कर रहे युवक-युवती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सड़क हादसे के शिकार झुंझुनूं निवासी मोहित पुरोहित (18)और अम्बिका सोनी (17) निवासी मकराना नागौर जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। दोनों की बीए प्रथम वर्ष के स्टूडेंट बताए जा रहे है। टक्कर मारकर फरार वाहन की तलाश के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है। जिसके बाद सोमवार दिन में दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर