केंद्रीय मंत्री शेखावत रातानाडा के श्री नवीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डालेंगे वोट
Apr 25, 2024, 21:17 IST
जोधपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार सुबह 7.30 बजे मतदान करेंगे। शेखावत सपरिवार रातानाडा स्थित श्री नवीन सीनियर सेकेंडरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महायज्ञ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने वोट के अधिकार का अवश्य प्रयोग करने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोहित/ईश्वर