अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद दोबारा उदय हुआ है भारत के भाग्य का सूर्यः शेखावत


बाड़मेर, 07 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि भारत इस समय सांस्कृतिक पुनर्जागरण के दौर से गुजर रहा है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के साथ ही भारत के भाग्य का सूर्य फिर से उदित हुआ है और उसकी रश्मियों से पूरा विश्व आलोकित हो रहा है।
सोमवार को बाड़मेर दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत को बदलते हुए देख रहा है। यह हमारे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गौरव के पुनरुत्थान का समय है। शेखावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए कार्य करें। उन्होंने आरोप लगाया कि आज़ादी से पहले और बाद में इतिहास के साथ तोड़-मरोड़ किया गया। कुछ लोगों ने अपने हितों के अनुरूप इतिहास को लिखा और उसी विकृत इतिहास के आधार पर आज भी कुछ लोग ग़लत बयानबाज़ी कर रहे हैं, जिसे देश की जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राजस्थान में पर्यटन विकास को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह समर्पित हैं। “पर्यटन संविधान के अनुसार राज्य का विषय है, फिर भी केंद्र ने राज्य सरकार द्वारा भेजे गए हर प्रस्ताव को मंजूरी दी है—चाहे वह खाटूश्याम मंदिर, धनोट मंदिर या अन्य पर्यटक स्थलों के विकास से जुड़ा हो। भविष्य में भी राज्य के प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाएगी।
वक्फ संशोधन बिल को लेकर मंत्री शेखावत ने कहा कि यह गरीब मुसलमानों के हित में पारित किया गया है। कुछ लोग अपनी निजी स्वार्थपूर्ति के लिए गरीब मुसलमानों की जमीन का दुरुपयोग कर रहे थे। अब इस बिल से पारदर्शिता आई है और वास्तविक लाभ जरूरतमंदों को मिलेगा।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर