केंद्रीय मंत्री ने सुनी आमजन की समस्याएं

 


जोधपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मंगलवार को जयपुर से जोधपुर पहुंचे। उन्होंने यहां अपने निवास स्थान पर आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत विविध कार्यक्रमों में शरीक हुए। उन्होंने राजपूत सभा भवन बीजेएस शेखावत खांप के संस्थापक महाराव शेखाजी की 590वीं जयंती समारोह में भाग लिया। यहां से एयरपोर्ट पहुंचकर विशेष विमान से सीकर नीम का थाना के लिए रवाना हुए। वहां पर कार्यक्रम में भाग लेकर उनका वापस विशेष विमान से जोधपुर आने का कार्यक्रम प्र्रस्तावित है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर