केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज उदयपुर में

 


उदयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, उपभोक्ता मामलात, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार 29 अक्टूबर को उदयपुर आएंगे। वे रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे तथा शनिवार 30 दिसंबर की सुबह 10:30 बजे गोगुंदा स्थित महाराणा प्रताप राजतिलक स्थल पहुंचेंगे और महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री गोयल यहां से सवा ग्यारह बजे ग्राम पंचायत मोरवल आएंगे और वहां आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे और पुनः उदयपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप