भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी प्रत्येक विधानसभा में कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

 


बाड़मेर, 20 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए बाड़मेर से प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी विधानसभावार संगठनात्मक बैठकों में भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा करेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव के तहत प्रचार प्रसार की रणनीति तय होगी। चौधरी गुरुवार से संसदीय क्षेत्र के दौरा शुरू करेंगे।

चौधरी बाड़मेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद संसदीय क्षेत्र में देव दर्शन यात्रा तथा राजस्थान से बाहर विभिन्न प्रदेशों में प्रवासियों से जनसम्पर्क संवाद के बाद गुरुवार को बाड़मेर, बायतु एवं बालोतरा में संगठनात्मक बैठकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की रणनीति एवं प्रबंधन पर चर्चा करेंगे। चौधरी गुरुवार को सुबह 10 बजे बाड़मेर मुख्यालय पर, दोपहर 12 बजे बायतु भाजपा कार्यालय तथा शाम को 4 बजे लघु उद्योग मंडल बालोतरा में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

बाड़मेर भाजपा जिला प्रवक्ता रमेशसिंह इंदा ने बताया कि इन संगठनात्मक बैठकों में कैलाश चौधरी के साथ लोकसभा प्रभारी व मंत्री जोराराम कुमावत, सह प्रभारी शंकरसिंह राजपुरोहित, लोकसभा संयोजक खुमानसिंह सोढा, जिला प्रभारी राजेन्द्र बौराणा, राज्यमंत्री केके विश्नोई, बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, बालोतरा जिलाध्यक्ष बाबुसिंह राजगुरु, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, विधायक अरुण चौधरी सहित सभी भाजपा व मोर्चो के जिला एव मंडल स्तर के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शक्ति केंद्र संयोजक, बुथ अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर