केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किया बाड़मेर में विकास का कमल खिलाने का आह्वान
बाड़मेर, 10 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि बाड़मेर में पूर्व विधायक स्वर्गीय तगाराम चौधरी ने पहली बार कमल खिलाने का काम किया। उसके बाद अब उनके पोते दीपक कड़वासरा भी उनके पदचिन्हों पर चल रहे हैं और जल्द ही एक बार पुनः बाड़मेर में कमल का फूल खिलाएंगे।
भाजपा प्रत्याशी कड़वासरा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए चौधरी ने यह बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं आमजन से भाजपा प्रत्याशी दीपक कड़वासरा को समर्थन का आह्वान किया। कैलाश चौधरी ने कहा कि पार्टी ने सोच समझकर और सर्वसम्मति से दीपक कड़वासरा को बाड़मेर विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है इसलिए हम सब संगठन एवं विचारधारा से जुड़े हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को इन्हें भारी मतों से जिताना है।
प्रवासी चुनाव प्रभारी और जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह परिहार ने कार्यकर्ताओं में संगठन का मंत्र फूंकते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ गई है। इसलिए हमें कमल के फूल को अपना प्रत्याशी मानते हुए प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करना चाहिए।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और महंत ओंकार भारती के सान्निध्य में जिला मुख्यालय के सिणधरी चौराहे पर भगवती ग्राउंड में चुनाव कार्यालय का विधि-विधान से शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद सदस्य नरपत राज मूंढ़ ने किया।
बाड़मेर के जिला चुनाव प्रभारी शंकर सिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ मृदुरेखा चौधरी, लक्ष्मण बडेरा, चौहटन प्रधान रूपाराम सारण, जिला परिषद सदस्य नरपत राज, मीडिया प्रभारी ललित बोथरा, जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इंदा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता चौहान, रमेश शर्मा, नरपत सिंह धारा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप