मोदी जी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार : शेखावत

 


जोधपुर 7 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि अबकी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन 400 पार सीटें लाएगा। पेपरलीक को लेकर राज्य सरकार की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था, जो लोग नकल में सम्मलित हैं, केवल वही नहीं, जो लोग नकल के माध्यम से पिछले दरवाजे से नौकरियों में गए हैं, उन सबके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। अभी तो शुरुआत है। जांच के पहले और दूसरे कदम आरपीएसई व नेताओं तक पहुंचे हैं, देखते जाइए, इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे, वो सामने आ जाएंगे, बेनकाब होंगे।

जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का पुन: प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद शेखावत गुरुवार सुबह दिल्ली से सूर्यनगरी पहुंचे। यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में शेखावत ने कहा कि वर्ष 2014 में देश की जनता ने नरेंद्र मोदी जी को एक आशा की किरण के रूप में मानते हुए मतदान किया था। उस समय देश की राजनीति की समीक्षा करने वाले इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे कि भारत की जैसी परिस्थिति हैं, उसमें किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का अवसर जनता देगी, लेकिन देश की जनता ने 272 पार का नारा, जो भाजपा ने वर्ष 2014 में दिया था, वो न केवल पूरा किया, बल्कि उससे ज्यादा सीटें देकर नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने का अवसर प्रदान किया।

भाजपा का नारा अबकी बार 400 पार :

शेखावत ने कहा कि वर्ष 2019 में पांच साल तक नरेंद्र मोदी जी ने जिस तरह से जनता का विश्वास अर्जित किया। देश का सम्मान बढ़ाया। गरीब का जीवन परिवर्तित किया। जब भाजपा नेतृत्व ने नारा दिया कि अबकी बार 300 पार, उस समय भी लोगों के मन में संशय था, लेकिन देश की जनता ने उससे भी ज्यादा आशीर्वाद 303 सीटें भाजपा को देकर नरेंद्र मोदी जी को विश्वास के साथ प्रधानमंत्री बनाने का अवसर दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अबकी बार देश को विकसित करने की आधारशीला और आमजन में देश विकसित हो सकता है, यह विश्वास स्थापित करने के बाद प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा का नारा अबकी बार 400 पार, अब संशय मत करिए, यह पूरा होगा।

एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत:

एयरपोर्ट पर गणमान्य लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोश उत्साह के आत्मीयता के साथ स्वागत सत्कार किया। जोधपुर एयरपोर्ट और निज निवास स्थान पर शेखावत ने सभी से मुलाकात की। उन्होंने पूरे राजस्थान में 25 कमल खिलाने का विनम्र आग्रह किया, ताकि डबल इंजन सरकार बरकरार रहे और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर आसीन हो कर भारत को विकास के पथ पर अग्रसर कर सकें। एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत अभिनंदन के लिए शेखावत ने सभी का धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर