केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीकानेर से एक दिन में नौ लोकसभा सीटों को साधेंगे, देंगे चुनावी मंत्र
बीकानेर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार से प्रदेश में केन्द्रीय नेताओं के दौरे शुरू हो रहे है। इसकी शुरुआत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। शाह एक दिन में राजस्थान की नौ लोकसभा सीटों को कवर करेंगे। बीजेपी ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों को आठ कलस्टर में बांटा है। अमित शाह मंगलवार को बीकानेर, उदयपुर और जयपुर कलस्टर के अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। बीकानेर में शाह लोकसभा की प्रबंधन समिति, चुनाव समन्वय समिति और लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे। उदयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन और जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
शाह सबसे पहले बीकानेर, उसके बाद उदयपुर और शाम को जयपुर आएंगे। शाह के बाद 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का लोकसभा कलस्टर अभियान के तहत कार्यक्रम बन रहा हैं। कलस्टर अभियान के तहत बीकानेर कलस्टर में बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू, उदयपुर कलस्टर में उदयपुर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ और जयपुर कलस्टर में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण और दौसा लोकसभा सीट शामिल हैं। हर कलस्टर कार्यक्रम में उस कलस्टर में शामिल तीनों लोकसभा सीटों के कार्यकर्ता, विधायक,मंत्री,पदाधिकारी और प्रबुद्धजन शामिल होंगे। कार्यक्रम के अनुसार शाह सबसे पहले दिल्ली से बीकानेर पहुंचेंगे। वे दोपहर करीब 12:10 पर बीकानेर के रानी बाज़ार स्थित पार्क पैराडाईज़ में लोकसभा की प्रबंधन समिति, चुनाव समन्वय समिति, और लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इसके बाद शाह बीकानेर से उदयपुर पहुंचेंगे। यहां वे दोपहर 2:55 पर कृषि उपज मंडी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम को शाह उदयपुर से जयपुर आएंगे। जयपुर में वे शाम को 5:25 पर जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में अमित शाह प्रथम पंक्ति के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान न तो लोकसभा उम्मीदवारी पर चर्चा होगी और न ही किसी नेता से अलग से मुलाकात होगी। शाह एक बड़े हॉल में करीब दो सौ नेताओं से रूबरू होंगे और जीत के लिए अपना मंत्र देंगे। मीटिंग में बीकानेर से लोकसभा सदस्य और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की मुख्य भूमिका रहने वाली है। मेघवाल ही शाह के साथ पूरे कार्यक्रम में रहेंगे। नाल हवाई अड्डे पर अमित शाह की अगवानी से उन्हें वापस नाल छोड़ने तक मेघवाल ही शाह के साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बीकानेर आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन भी इसी आधार पर तैयारी कर रहा है। सर्किट हाउस को रिजर्व रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया गया है। मुख्यमंत्री सुबह विशेष विमान से जयपुर से बीकानेर आ रहे हैं। प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह भी मुख्यमंत्री के साथ ही बीकानेर आ रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी भी मंगलवार को बीकानेर में होंगे। इसके अलावा राज्य के कद्दावर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ भी बीकानेर में होंगे।
चूरू अब बीकानेर संभाग का हिस्सा नहीं है फिर भी लोकसभा चुनाव में पुराने संभाग के आधार पर ही तैयारी की जा रही है। ऐसे में चूरू लोकसभा क्षेत्र के नेता भी इसी मीटिंग में हिस्सा लेंगे। पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ भी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के प्रभारी सतीश पूनिया, बीकानेर के प्रभारी सीआर चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा लोकसभा चुनाव की प्रबंधन समिति व कोर समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे। वर्तमान सांसद, विधायक और विधायक उम्मीदवार शामिल रहेंगे। इसके अलावा मेयर, सभापति स्तर के नेता भी शामिल होंगे। लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रकोष्ठ से जुड़े पदाधिकारी, शहर व देहात भाजपा के पदाधिकारियों के साथ ही जिला प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान आदि भी अमित शाह से रूबरू हो सकेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी के लिए शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य के साथ उनकी उनकी टीम जुट गई है। सोमवार सुबह पार्क पैराडाइज पहुंचे भाजपा नेताओं ने मीटिंग हॉल की व्यवस्थाओं को देखने के साथ ही उनके आगमन के रूट का भी निरीक्षण किया। उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सुराना भी तैयारियां देख रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर