केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथसिंह की रविवार को बीकानेर में जनसभा
बीकानेर, 6 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथसिंह सात अप्रैल को बीकानेर आएंगे। वे जिले के कोलायत विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को लेकर इस बार भाजपा खासी उत्साहित है। खुद प्रत्याशी अर्जुनराम जहां दो दिन से कोलायत में ही दौरा कर रहे हैं वहीं विधायक अंशुमानसिंह भाटी और भाजपा में लौटे पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी भी लोगों से सभा में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।
भाजपा के कद्दावर नेता राजनाथसिंह ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीकानेर के कोलायत में जनसभा की थी। उस चुनाव से इस बार स्थितियां भिन्न हैं। पिछले चुनाव के वक्त देवीसिंह भाटी भाजपा से नाराज थे। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके थे। इस बार वे पार्टी में शामिल हुए हैं और उनके पोते अंशुमानसिंह कोलायत से विधायक बन चुके हैं। अर्जुनराम और देवीसिंह भाटी के बीच संबंधों की खटास भी कुछ कम हुई। दोनों की हाल ही हॉस्पिटल में भी औपचारिक मुलाकात हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप