अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, तीन लोगों की मौत
नागाैर, 14 जुलाई (हि.स.)। हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाइवे पर डीडवाना के निकटवर्ती ग्राम सांवराद के पास रविवार को अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा
गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हो गए।
घायलों को चिकित्सालय में कराया भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कसुम्बी निवासी राजश्री (16), संतोष देवी (56), श्रवण
कुमार (60), तुलसी (45), शिवा (19), बसन्ती (40) जीप में सवार होकर ग्राम
कसूम्बी की तरफ जा रहे थे। वे खरेस गांव में अपनी परिचित से मिलने गए थे।
इस दौरान सांवराद के निकट अचानक कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा
टकराई। कार की स्पीड इतनी थी कि पेड़ से टकराने के बाद परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर
पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पहुंची और घायलों को राजकीय बांगड़ अस्पताल में
पहुंचाया, जहां श्रवण, तुलसी व शिवा को मृत घोषित कर दिया। घायलों को
प्राथमिक उपचार के बाद डीडवाना जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां घायलों
का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर