उदयपुर-पानीपत-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस सिर्फ एक दिन के लिए 27 को चलेगी
उदयपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने उदयपुर-पानीपत-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस सिर्फ एक दिन के लिए 27 को संचालित करने का निर्णय किया है। यह रेलगाड़ी वाया मावली, भीलवाड़ा, जयपुर, बांदीकुई, दिल्ली कैट, भोडवाल माजरी होकर संचालित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09637, उदयपुर-पानीपत स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 27 अक्टूबर को उदयपुर से सुबह 11.05 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि एक बजे पानीपत पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, पानीपत-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 01 नवम्बर को पानीपत से सुबह 09.05 बजे रवाना होकर अगले दिन अलसुबह 04 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 08 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर