सर्दी का यू टर्न:17 शहरों का पारा दस से नीचे, तीन शहरों में कोल्ड डे

 


जयपुर, 4 मार्च (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ के चलते प्रदेश में दो दिन तक बारिश और ओलावृष्टि के बाद सर्दी का यू टर्न देखने को मिल रहा है। माउंट आबू का पारा माइनस तीन डिग्री दर्ज किया गया। इससे यहां पर पेड़-पौधों की पत्तियों, कारों की छत, नल-पाइप में बर्फ जमी नजर आई। इसके अलावा प्रदेश के 17 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। प्रदेश के शहरों के रात के तापमान में 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। इससे सोमवार सुबह हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के ग्रामीण इलाकों में ओस की बूंदें बर्फ में बदल गईं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो उत्तर भारत में हुई भारी बर्फबारी के कारण राजस्थान में अगले कुछ दिन तापमान सामान्य रहेगा। हालांकि इस दौरान आसमान साफ रहेगा और धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी होगी। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू और शेखावाटी इलाके में दूसरे दिन भी कोहरा नजर आया।

मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 2.3, पिलानी का 5, संगरिया का 5.2, जैसलमेर का 6.5, सीकर और श्रीगंगानगर का 6.6, अलवर का 6.8, सिरोही का 7.8,वनस्थली का 8, करौली का 8.3,चूरू का 8.6, भीलवाड़ा का 8.8, बाड़मेर का 9, डबोक का 9.2, जालौर का 9.3, बांरा का 9.4 और चितौड़गढ़ का 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। संगरिया, सिरोही और माउंट आबू में कोल्ड डे दर्ज किया गया। इन शहरों का दिन का पारा 20 डिग्री से नीचे रहा। 13.2 डिग्री के साथ डूंगरपुर की रात और 27 डिग्री के साथ चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर का दिन सबसे गर्म रहा। जयपुर के रात के पारे में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 24.6 और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप