दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत

 


राजसमंद, 23 फ़रवरी (हि.स.)। आमेट के सेलागुड़ा पंचायत के ढेलणा गांव में दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सिविल डिफेंस की टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला। तालाब के पास बाइक, जूते और मोबाइल मिलने के बाद ग्रामीणों को तालाब में युवकों के डूबने का शक हुआ था।

ग्रामीणों ने बताया कि ढेलाणा भैरुनाथ मंदिर के पीछे स्थित तालाब के पास बाइक, जूते और मोबाइल मिले थे। इसके बाद युवकों के डूबने का शक हुआ। इसकी सूचना आमेट पुलिस को दी, जहां से एएसआई शांतिलाल टीम के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने मौका निरीक्षण किया, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद आमेट से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया। डिफेंस टीम के गोताखोरों ने दोनों शवों को तालाब से निकाला। दोनों युवकों की पहचान संजय (21) पुत्र दिनेश नायक और श्रवण नायक (21) पुत्र मीठालाल नायक के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों शवों को आमेट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप