बालोतरा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

 




बालोतरा, 21 जनवरी (हि.स.)। बालोतरा के मेगा हाईवे पर सोमवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा आसाड़ा गांव के पास रात करीब 11:30 बजे हुआ।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान बालोतरा निवासी धर्माराम (36) पुत्र करनाराम और दिलीप (30) पुत्र हीरालाल के रूप में हुई है। दोनों युवक टेलरिंग का काम करते थे और दांखा गांव में ग्राहक को सिले हुए कपड़े देने के बाद लौट रहे थे। लौटते समय आसाड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और जसोल पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर