हिट एंड रन:घर लौट रहे दो बाइक सवारों को ट्रक व पिकअप ने कुचला

 


जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। राजधानी जयपुर में सोमवार देर रात हिट एंड रन की दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से अपने-अपने घर लौट रहे थे। एक हादसा विश्वकर्मा इलाके में हुआ,जहां ट्रक की टक्कर से युवक की जान चली गई,जबकि दूसरा हादसा करधनी क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से हुआ। दोनों मामलों में वाहन चालक मौके से फरार हो गए। एक्सीडेंट थाना (पश्चिम) पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं और फरार वाहनों की तलाश की जा रही है।

एक्सीडेंट थाना (पश्चिम) के हेड कांस्टेबल महावीर ने बताया कि पहला हादसा विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में वीकेआई एकता रोड पर हुआ। इसमें रोड नंबर-1डी निवासी शुभम पांडे (30) की मौत हो गई। शुभम सी-स्कीम स्थित एक निजी बैंक में मैनेजर थे और अपनी पत्नी व दो वर्षीय बेटे के साथ रहते थे। सोमवार रात करीब 12.45 बजे वे बाइक से सी-स्कीम से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शुभम को गंभीर हालत में कांवटिया अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं दूसरा हादसा करधनी थाना क्षेत्र में हुआ। इसमें सीकर जिले के खंडेला निवासी अनिल जांगिड़ (40) की मौत हो गई। अनिल करधनी के श्याम मार्केट में रहकर कारपेंटर का काम करता था। सोमवार की रात को वह करधनी स्थित 80 फीट रोड से बाइक लेकर घर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। पिकअप चालक हादसे के बाद वाहन लेकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल अनिल को भी कांवटिया अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने दोनों मामलों में हिट एंड रन का प्रकरण दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक व पिकअप की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश