बॉल लेने तालाब में उतरे दो नाबालिग डूबे, पहले का पैर फिसला तो दूसरा उसे बचाने कूदा

 


अजमेर, 26 मार्च (हि.स.)। केकड़ी जिले के सावर कस्बे में तालाब से बॉल निकालने गए दो बच्चे पानी में डूब गए। साथियों ने शोर मचाया तो पास में ही बकरी चरा रहे युवक ने दाेनों को बाहर निकाल कर आस-पास के ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस भी पहुंची। लेकिन, दोनों को बचाया नहीं जा सका।

सावर थानाधिकारी सुमन चौधरी ने बताया कि सावर निवासी जिशान शेख (15) पुत्र मोहम्मद शरीफ और रिहान रजा (17) पुत्र तालिब हुसैन दोपहर एक बजे सावर बस स्टैंड के पीछे स्थित तालाब के पास खेल रहे थे। इस दौरान खेलते समय बॉल पानी में चली गई। जिस पर जिशान बॉल निकालने के लिए तालाब के पास गया तो पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। जिशान को बचाने के लिए रिहान रजा भी पानी में उतर गया। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए।

चौधरी ने बताया- बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास ही में बकरी चरा रहा युवक उन्हें बचाने कूदा। उसी ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर सावर थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जहां पानी से निकालने के बाद दोनों को राजकीय अस्पताल सावर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि रेहान और जिशान के पिता मजदूरी करते हैं। उनका परिवार हादसे की जगह से 350 मीटर न्यू कॉलोनी में स्थित है। दोपहर 12 बजे वह घर से खेलने के लिए निकले थे। रिहान रजा राजकीय सीनियर स्कूल में 11 वीं क्लास में पढ़ता था। वहीं जिशान एक निजी स्कूल में 9वीं क्लास का स्टूडेंट था। सूचना मिलने पर सावर थाना प्रभारी सुमन चौधरी, तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा और पालिकाध्यक्ष विश्वजीत सिंह शक्तावत भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। थानाधिकारी सुमन चौधरी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया है। परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि पैर फिसलने से हादसा हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर