बाड़मेर में एक दिन में लगाए दो लाख पौधे : 16 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य
बाड़मेर, 7 अगस्त (हि.स.)। हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बाड़मेर में एक दिन में दो लाख पौधे लगाए गए। जिले भर में 16 लाख पौधे लगाने का टारगेट है। इसकी शुरूआत बुधवार को प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने बांदरा और पुलिस लाइन में की। पौधों की देखभाल के लिए जियो टैंगिग करवाई जा रही है। प्रभारी सचिव ने कहा कि हर इंसान को पौधे लगाने चाहिए। साथ ही उन पौधों की देखरेख भी की जानी चाहिए।
प्रभारी सचिव ने सबसे पहले जिला स्तरीय प्रोग्राम ग्राम पंचायत बांदरा में वन खंड एवं जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में पौधोरापण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीना, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी सहित जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, जिले भर में ग्राम पंचायत, स्कूलों, सरकारी विभागों, स्वंयसेवी संस्थाओं ने पौधारोपण किया। जिले भर में एक ही दिन एक लाख 96 हजार 140 पौधे लगाए गए। इसके साथ उन पौधों की जियो टैगिंग की गई।
जिले की प्रत्येक सरकारी ऑफिस परिसर, खेल मैदान में पौधारोपण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट स्कूल परिसरों के साथ-साथ चारागाह, राजकीय भूमि, निजी खातेदारी भूमि और सड़क किनारे एवं गांव के सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण किया गया।
प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने बताया- जिला मुख्यालय प्रोग्राम बांदरा ग्राम पंचायत में हमने ढाई हजार पौधे लगाए हैं। पुलिस लाइन में 1500 पौधे लगाए गए हैं। पूरे जिले में आज 2 लाख पौधे लगाए गए हैं। जिले में 16 लाख पौधे लगाने का टारगेट रखा गया है। सारे पौधों की जियो टैगिंग की गई है। साथ ही पौधों को जीवत रखना भी हमारा लक्ष्य है। निश्चित तौर पर हरियाला राजस्थान के रूप में उभरेगा। हर इंसान को अपने जन्मदिन सहित अलग-अलग अवसर पौधे लगाने चाहिए।
यहां-यहां हुआ प्रोग्राम
इस अभियान के तहत जिले में जिला स्तरीय और उपखंड स्तर पर अलग-अलग प्रोग्राम का आयोजन हुआ। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने बताया- बाड़मेर पंचायत समिति में मूढ़ो का तला, बाड़मेर ग्रामीण में वनखंड बांदरा, शिव में खेल मैदान, गडरारोड में आवासीय विद्यालय जैसिंधर स्टेशन, रामसर में उपखंड अधिकारी कार्यालय, चौहटन में रूप वाटिका पंचायत समिति परिसर, धनाउ में पंचायत समिति परिसर, सेड़वा में ग्राम पंचायत परिसर, फागलिया में राउमावि गंगासरा, धोरीमन्ना में राउमावि लूखू, गुड़ामालानी में उपखंड अधिकारी कार्यालय में पौधारोपण किया गया।
सभी पौधों की होगी जियो टेगिंग
हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत समस्त पौधों की जियो टैगिंग करते हुए जानकारी हरियालो राजस्थान एप और मेरी लाइफ एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। इस अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए समस्त राजस्व गांवों में पर्याप्त मात्रा में पौधारोपण के लिए पौधों की व्यवस्था की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर / ईश्वर