ट्रेलर से कार की टक्कर में दो की मौत
बीकानेर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात कार और ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन जने घायल हो गए। कार में पांच जने सवार थे। घायलों को राहगीरों की मदद से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। जिनका इलाज अभी जारी है।
श्रीडूंगरगढ़ -बीकानेर रोड पर 132 केवी जीएसएस के पास कार एक ट्रेलर से जा भिड़ी। इससे कार में सवार पांच जनों को गंभीर चोट लगी। दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है, जबकि मृतकों के शव श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। सीकर की तरफ से अल्टो कार बीकानेर की ओर जा रही थी, ट्रेलर बीकानेर की ओर से श्रीडूंगरगढ़ आ रहा था। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों काे हटाया गया, ताकि हाईवे पर आवागमन सुचारू हो सके। मृतकों की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी। बताया जा रहा है कि कार सीकर से आ रही थी और वहीं के रहने वाले इसमें सवार थे।
थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद पांचों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। कार नंबर और कागजात के आधार पर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप