दो आईपीएस के तबादले, हेमंत प्रियदर्शी और संजय अग्रवाल को बनाया पुलिस महानिदेशक
May 17, 2024, 18:36 IST
जयपुर, 17 मई (हि.स.)। राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है।
हेमंत प्रियदर्शी का पुलिस महानिदेशक एससीआरबी,साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं (टेलिकॉम्यूनिकेशन एवं टेक्निकल) और संजय कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस पद पर तबादला किया गया है। हाल ही में इन दोनों अधिकारियों का प्रमोशन हुआ था। इन्हें मौजूदा पोस्ट में ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप