गुजरात एवं महाराष्ट्र के भ्रमण के लिए युवा किसानों के दो दल रवाना
डूंगरपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सोमवार को आत्मा योजनान्तर्गत जिले के युवा किसानों के दो दलों को गुजरात एवं महाराष्ट्र राज्य के भ्रमण के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
प्रत्येक दल में शामिल जिले के 45 युवा प्रगतिशील कृषक गुजरात एवं महाराष्ट्र के कृषि महाविद्यालयों, एटीसी फार्म, प्रगतिशील कृषकों के फार्म पर भ्रमण कर नवीन तकनीक और नवाचारों से रूबरू होंगे। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों से भ्रमण के बारे में विस्तृत जानकारी ली और कृषकों से संवाद किया।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक गौरीशंकर कटारा ने बताया कि भ्रमण दल के साथ सहायक कृषि अधिकारी उद्यान सोहनलाल मीणा एवं मुकेश डामोर कृषि पर्यवेक्षक ने भ्रमण दल को लेकर प्रस्थान किया। कृषकों द्वारा गुजरात में दुग्ध डेयरी, उन्नत बगीचे, सब्जियों की उन्नत खेती, प्राकृतिक खेती, ऑग्रेनिक खेती, उन्नत नवीन मशीनरी, अंगुर, आम, अनार के बगीचे आदि का अवलोकन किया जाएगा। महाराष्ट्र में जलगांव में सूक्ष्म सिंचाई से प्याज की खेती, प्याज भण्डारण, प्रोसेसिंग इकाईयों का भी अवलोकन करवाया जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक गौरीशंकर कटारा, उप निदेशक एवं पदेन परियोजना परेश पण्ड्या, सहायक निदेशक छिद्दा सिंह, बाबूलाल रोत वरिष्ठ वैज्ञानिक के.वी.के. फलोज, सहायक निदेशक गीता रोत, कृषि अधिकारी सोनू आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/संदीप