धौलपुर में सडक हादसे में दो बुजुर्गाें की मौत,छह घायल
धौलपुर , 27 अप्रैल (हि.स.)। भरतपुर-धौलपुर हाईवे पर शनिवार दोपहर बारातियों को ला रहे एक पिकअप पलटने से हुए हादसे में दो बुजुर्गाें की मौत हो गई। हादसे में आगरा जिले के जगनेर से वापस लौट रहे करीब आधा दर्जन बाराती घायल हुए हैं,जिन्हें उपचार के लिए धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सुपुर्द किया है। इस संबंध में पिकअप चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक मूलत: सैपउ थाना इलाके के गांव पुरैनी निवासी रामवीर सिंह का परिवार धौलपुर की सत्यनारायन कालोनी में रहता है। रामवीर सिंह के पुत्र का विवाह शुक्रवार रात को आगरा जिले के जगनेर में हुआ था। विवाह के बाद में शनिवार दोपहर करीब एक दर्जन बाराती एक पिकअप में बैठकर जगनेर से वापस धौलपुर लौट रहे थे। तभी भरतपुर-धौलपुर हाईवे पर पंचगांव के पास में पिकअप अनियंत्रित होकर सडक से नीचे उतर कर खेतों में पलट गई। हादसे के बाद में इलाके में चीख पुकार मच गई तथा आसपास के ग्रामीणों ने पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकाला तथा पुलिस को भी सूचना दी। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए धौलपुर के जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने रामवीर पुत्र बीधाराम आयु करीब 70 वर्ष तथा रामनिवास पुत्र महीलाल आयु करीब 65 वर्ष निवासी गांव पुरैनी थाना सैपउ हाल सत्यनारायन कालोनी धौलपुर को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए विकास 08 वर्ष,धर्मेन्द्र सिंह 50, सोनू 25 वर्ष, राघे 35 वर्ष,जनक सिंह 60 वर्ष एवं महीपाल 65 वर्ष का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक घायलों के बताया कि पिकअप चला रहे व्यक्ति को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने पिकअप चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप