आर्मी ट्रक- कार की आमने सामने भिड़ंत, बैंगलूरू के पिता पुत्र की मौत, मां घायल

 




जोधपुर, 04 दिसम्बर (हि.स.)। निकटवर्त शेरगढ़ तहसील के शेखाला गांव की सरहद में आर्मी ट्रक और कार की आमने सामने भिड़ंत में पिता पुत्र की मौत हो गई। जबकि मां और कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर रैफर किय गया है।

थानाधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि बैंगलुरू का एक परिवार जिनमें 40 साल का अभिजीत पुत्र बद्रीलाल, उसकी पत्नी दीप्ति एवं चार साल का बेटा वियोम जोधपुर से रविवार शाम को एक कार टैक्सी किराया कर जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। यहां शेखाला से दो किलोमीटर आगे टोल से पहले सामने से आ रहे एक आर्मी ट्रक से आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में अभिजीत और उसके चार साल के बेटे वियोम की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी दिप्ती और कार का चालक झालामंड जोधपुर निवासी दलपतासिंह पुत्र गोविंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया गया है। पत्नी दीप्ति और कार चालक की हालत गंभीर बनी है। सोमवार को उनके परिजन बैंगलूरू से जोधपुर पहुंचे है।

वे किस कारण जैसलमेर जा रहे थे फिलहाल इस बारे में पता नहीं लग पाया है। परिजन आए है जिनसे बात के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। दुर्घटना के बाद गाडिय़ों को थाने भिजवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर