बीकानेर रियासत के सिक्के, कोर्ट स्टाम्प पेपर, टिकट और चैक की दो दिवसीय प्रदर्शनी शुरु

 


बीकानेर, 7 मई (हि.स.)। बीकानेर नगर के 537वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में राजस्थान राज्य अभिलेखागार द्वारा बीकानेर रियासत के सिक्के, कोर्ट स्टाम्प पेपर, तलबाना टिकट, बीकानेर रियासत के चैक की दो दिवसीय प्रदर्शनी राजस्थान राज्य अभिलेखागार परिसर में आयोजित की जाएगी। इसका उद्घाटन मंगलवार को हुआ। प्रदर्शनी में बीकानेर के महाराजा गजसिंह, रतनसिंह, सूरतसिंह, सरदार सिंह एवं महाराजा गंगासिंह के कार्यकाल में जारी विभिन्न सिक्कों का प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान पुराने कोर्ट स्टाम्प पेपर, बीकानेर रियासत के 1907 एवं इसके बाद के चेक, दी बैंक ऑफ बीकानेर लिमिटेड के चेक, सन् 1902 में रानी विक्टोरिया के समय में बीकानेर आये डाक के लिफाफे एवं पोस्टकार्ड अवलोकन के लिए प्रदर्शित किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी के संयोजन भारत भूषण गुप्ता है।

इसी क्रम में अभिलेखागार परिसर में बुधवार प्रातः 11:15 बजे 'परंपरा, नगर बोध एवं संस्कृति' विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। अभिलेखागार निदेशक डॉ. नितिन गोयल के अनुसार इसके विशिष्ट वक्ता डॉ. मदन सैनी, डॉ. उमाकांत गुप्त, डॉ. राजेन्द्र जोशी, गिरधरदान रतनू और गोपाल सिंह होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप