रवीन्द्र मंच में दो दिवसीय कला शिविर की शुरुआत:26 से अधिक कलाकार ले रहे हिस्सा
जयपुर, 9 जून (हि.स.)। रवीन्द्र मंच और कलावृत्त संस्था की ओर से आयोजित दो दिवसीय कला शिविर की रविवार को शुरुआत हुई। परिसर में स्थापित गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की मूर्ति की स्थापना के 42 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यह आयोजन किया गया। सभी कलाकारों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक स्वर में राष्ट्रगान गाने के बाद शिविर का आगाज हुआ।
कलावृत्त संस्था के अध्यक्ष संदीप सुमहेन्द्र ने बताया कि 26 से अधिक कलाकार इस शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। सभी कलाकार रवीन्द्र मंच और गुरुदेव की प्रतिमा को केन्द्र मानकर लाइव पेंटिंग बनाएंगे। शिविर के दौरान प्रतिमा का वैभव और रवीन्द्र मंच की सुंदरता को हैंडमेड पेपर पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। पहले दिन सभी कलाकारों ने आंखों में अलग-अलग नजारों को कैद करने के बाद उन्हें हैंडमेड पर साकार किया। इस दौरान वरिष्ठ कलाकार समदर सिंह खंगारोत 'सागर', आर. बी. गौतम, भवानी शंकर शर्मा, थिएटर स्कॉलर चंद्रदीप हाड़ा एवं भाजपा सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक शालिनी शर्मा, मूर्तिकार महावीर भारती, निर्मला कुलहरी, मनीष पारीक, प्रदेश संयोजक, भाजपा सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ, ललित कला अकादमी के सचिव जनीश हर्ष, व अन्य कलाकार मौजूद रहे।
प्रतिमा का है ऐतिहासिक महत्व
संदीप सुमहेन्द्र ने बताया कि जहां आज यह प्रतिमा खड़ी है वहां अंग्रेज अफसर की मूर्ति हुआ करती थी जिसे आजादी के आंदोलन में तोड़ दिया गया था। सन् 1981 में ललित कला अकादमी के तत्कालीन सचिव कलागुरु डॉ. सुमहेन्द्र ने साथी कलाकारों से चर्चा के बाद यहां रवीन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमा लगाने का निर्णय किया। पहले उन्होंने पांच फीट की मूर्ति तैयार की लेकिन दूर से पहचानने में परेशानी को देखते हुए 10 फीट की बनाने का निर्णय लिया। लाइफ साइज की मूर्ति अब राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के संग्रह में मौजूद है। 9 जून 1982 में कलावृत्त व त्रिमूर्ति संस्था के सौजन्य से विख्यात कलागुरु डॉ. सुमहेन्द्र द्वारा सीमेंट से तैयार की गई यह 10 फीट की प्रतिमा यहां स्थापित की गयी। जिसका लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर ने किया था।
यह कलाकार ले रहे हैं हिस्सा
वीरेन्द्र बन्नू,सोहन जाखड़, डॉ. जगदीश प्रसाद मीणा, संत कुमार, मुकेश कुमावत, सावित्री शर्मा, विनीता शर्मा, रश्मि राजावत, रोहिता शर्मा, संगीता खींची, हेमल कांकरवाल, कोमल जांगिड़, पूजा भार्गव, बृजराज राजावत, गौरी शंकर शर्मा, मुकेश कुमार, प्रियंका बावेजा, मीना जैन, विजय नागा, धर्मेन्द्र शर्मा, ज्योति जैन, आयुष जाट, रेखा अग्रवाल, पूजा भारद्वाज, शीला पुरोहित, विनीता सिंह, मोहम्मद बाकर नकवी मो. आदि कलाकार शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर