अलवर में करंट लगने से एक बघेरे सहित दो शावकों की हुई मौत

 


अलवर, 22 जून (हि.स.)। वन मण्डल अधीन रेंज अलवर के नाका डहरा शाहपुर के वन क्षेत्र अमृतवास में एक बघेरा व दो शावकों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।

उप वन सरंक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम आई बारिश के बाद रात करीब 10 बजे की हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी। उन्होंने यह सूचना वन विभाग को दी। जिसपर संबंधित स्टाफ द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो घटना स्थल पर बघेरों के शव पडे हुए थे। वहां बिजली के तार गिरे पड़े थे। मृत बघेरों के शवों पर बिजली का कंरट लगने से उनके शरीर पर जलने के निशान भी स्पष्ट नजर आ रहे थे। कर्मचारियों ने तुरंत शवों को अपने कब्जे में ले लिया। बघेरों के शवो को मेडिकल पोस्टमॉर्टम के लिए अलवर रेंज कटी घाटी पर लाया गया। जहां मैडिकल बोर्ड द्वारा इनका पोस्टमॉर्टम कराकर दाह संस्कार कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप