तलाई में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
बारां, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कवाई थाना क्षेत्र के कुंडी गांव के पास स्थित तलाई में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। कुंडी गांव से मुसई गुजरान व उग्रपुरा जाने वाले रास्ते पर गांव के पास स्थित तलाई में करीब चार-पांच बच्चे नहाने गए थे, इस दौरान दो बच्चे तलाई में नहाने के लिए उतरे और पानी में डूब गए। तलाई के बाहर बैठे छोटे बच्चों ने जब यह बात राहगीरों को बताई तो ग्रामीण वहां पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तलाई में डूबे दोनों मासूम बच्चों को बाहर निकाला।
हैड कांस्टेबल भंवर सिंह गुर्जर ने बताया कि सूचना पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। कुंडी निवासी 10 वर्षीय भुवनेश पुत्र लक्ष्मीचंद जाति कुशवाह व छह वर्षीय हेमराज पुत्र बाल किशन जाति कुशवाह को कवाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि भुवनेश लक्ष्मीचंद के एकलौता पुत्र था। जिससे अब उसके परिवार का चिराग बुझ गया। दोनों मृतक बालकों के पिता मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित