डीडवाना-पुष्कर हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
कुचामनसिटी, 23 जून (हि.स.)। डीडवाना से गुजरने वाले पुष्कर हाईवे पर रविवार तड़के सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवकों को डीडवाना के बांगड़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान कुचेरा निवासी प्रेमसुख और नागौर निवासी धीरज के रूप में की गई है।
हैड कांस्टेबल बस्तीराम ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर नागौर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शवों को बांगड़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप