गांधी महोत्सव में बुधवार काे सत्य की धुन
अजमेर, 1 अक्टूबर(हि.स)। अजमेर में चल रहे दस दिवसीय गांधी महोत्सव में बुधवार को सत्य की धुन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में अजमेर के प्रतिष्ठित कलाकार गांधीजी के प्रिय भजनों तथा गांधी जी पर आधारित गीतों की प्रस्तुति देंगे। गांधी जयंती के दिन आयोजित यह कार्यक्रम सूचना केंद्र में शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा।
गांधी महोत्सव समिति की ओर से यह जानकारी देते हुए डा अनंत भटनागर ने बताया कि संगीत के इस कार्यक्रम में आरोहम,सप्तक और कला अंकुर संस्थाओं के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर गांधी विचारों पर केंद्रित प्रतिष्ठित चित्रकार हकु शाह के चित्रों के पोस्टर की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी तथा एस पी कटारिया द्वारा संकलित गांधी पोस्टल स्टैंप तथा सिक्कों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
डा अनंत भटनागर ने यह भी बताया कि गांधी महोत्सव के कार्यक्रमों की शृंखला में ही बुधवार को प्रातः 9 बजे सोफिया कॉलेज,अजमेर में गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों हेतु आयोजित इस प्रतियोगिता का संयोजन राजनीति विज्ञान विभाग सोफिया कॉलेज द्वारा किया जा रहा है प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के दो सदस्यीय दल भाग लेंगे। इस अवसर पर गांधीवादी विचारक पराग मांदले का व्याख्यान भी आयोजित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष