त्रिसर्ग स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव में 500 करोड़ के इकोसिस्टम की राह प्रशस्त
जोधपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो-2026 के अंतर्गत आयोजित त्रिसर्ग स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव - फ्रॉम आइडिया टू इम्पैक्ट का आयोजन सफल एवं प्रभावशाली रहा। यह एमजीसी 26 का एक प्रमुख फ्लैगशिप स्टार्ट-अप कार्यक्रम है, जिसमें देशभर से 200 से अधिक स्टार्ट-अप आइडियाज ने भाग लिया। सघन और बहु-स्तरीय मूल्यांकन प्रक्रिया के पश्चात शीर्ष 30 स्टार्ट-अप आइडियाज का चयन किया गया। चयन के बाद इन स्टार्ट-अप्स और निवेशकों के बीच निरंतर बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें गहन विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान अनेक निवेशकों ने सभी 30 चयनित आइडियाज में रूचि दिखाई।
सीए कल्पेश राठी ने बताया कि इन 30 स्टार्ट-अप्स की प्रदर्शनी 9 जनवरी को त्रिसर्ग डोम में आयोजित की गई। इसी दिन पैनल डिस्कशंस तथा सिग्नेचर कन्वर्सेशन का आयोजन भी हुआ, जिसमें मधुसूदन केल्ला एवं उत्तम डागा ने अपने प्रभावदायक उद्बोधन से जोश का संचार किया। इसके अतिरिक्त अनिरूद्ध दामानी द्वारा एक विशेष प्रस्तुति दी गई। 9 जनवरी के कार्यक्रम का मंच संचालन सीए आकाश फोफलिया एवं गरिमा माहेश्वरी द्वारा किया गया। इन 30 में से चयनित शीर्ष 10 स्टार्ट-अप आइडियाज ने 10 जनवरी को माला इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित ग्रैंड फिनाले में एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा की।
10 करोड़ से अधिक की फंडिंग :
राठी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान निवेशकों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। मंच से ही यह घोषणा की गई कि शीर्ष 10 स्टार्ट-अप्स सहित लगभग सभी प्रतिभागी आइडियाज को मिलाकर कुल 10 करोड़ से अधिक की फंडिंग प्राप्त हुई है, जिससे लगभग 500 करोड़ से अधिक के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस दौरान नियो मोशन को प्रथम, मैजेंटा कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को द्वितीय व ट्यूटोरोलॉजी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें प्रथम व द्वितीय को क्रमश: 7.5 लाख, 5 लाख रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
बड़े निवेशकों ने आइडियाज में दिखाई रूचि :
सीए कल्पेश राठी ने बताया कि वी- स्योर इन्वेस्मेंट्स से जुड़े अनीश माहेश्वरी, कायरो कैपिटल से अमन माहेश्वरी तथा सुशील माहेश्वरी ने विभिन्न स्टार्ट-अप आइडियाज में निवेश की घोषणा की। इसके अतिरिक्त कई अन्य निवेशकों ने भी विभिन्न आइडियाज में निवेश की घोषणा की है, जिनका औपचारिक ऐलान शीघ्र ही किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केवल शीर्ष 10 स्टार्ट-अप्स ही नहीं, बल्कि शेष सभी चयनित आइडियाज में भी निवेश प्रक्रिया प्रगति पर है। इसके अलावा अनिरूद्ध दामानी ने तीन अलग-अलग स्टार्ट-अप आइडियाज में रूचि व्यक्त की थी, जबकि प्रख्यात निवेशक मधुसूदन केला एवं आनंद राठी ने इस कार्यक्रम के शीर्ष दो फाइनलिस्ट्स में निवेश की इच्छा जताई। दिगंबर जी-वन ने भी 4 आइडियाज में निवेश की रूचि व्यक्त की है। ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम का मंच संचालन सोनाली जोहरी ने किया।
सतत और दीर्घकालिक स्टार्ट-अप इकोसिस्टम :
त्रिसर्ग स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव ने नवाचार, उद्यमिता और निवेश के संगम के माध्यम से न केवल स्टार्ट-अप्स को एक सशक्त मंच प्रदान किया, बल्कि एक मजबूत, सतत और दीर्घकालिक स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी स्थापित किया। इससे पहले स्वागत उद्बोधन कल्पेश राठी ने दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ज्यूरी मेंबर्स का स्पॉन्सर्स का इनेस्टर्स एंड मेंटर्स व बोर्ड ऑफ एडवाइजर्स का सम्मान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश