विकसित राजस्थान के साथ अब हरियालो राजस्थान बनायेगें- डा. मंजू

 




-शाहपुरा में एक पेड़ मां के नाम जिला स्तरीय कार्यक्रम

भीलवाड़ा, 7 अगस्त (हि.स.)। शाहपुरा जिला मुख्यालय पर बुधवार काे हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ट्रेचिंग ग्रांउड के सामने किया गया। प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें एक पेड़ मां के नाम पर रोपित किया गया।

कार्यक्रम में जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए, जिनमें जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा, जिला प्रभारी सचिव जितेन्द्र सोनी, जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, प्रधान माया जाट सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल थे।

प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने शाहपुरा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राजस्थान को विकसित बनाने के साथ-साथ हरियालो राजस्थान का सपना पूरा करेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रकृति को हरा-भरा बनाने के लिए हरियाली तीज के मौके पर महिलाएं आगे आ रही हैं। हरियालो राजस्थान बनाने में पूरा राजस्थान अपना दमखम दिखाएगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर प्रदेश में पौधरोपण के प्रति अच्छा माहौल तैयार हुआ है।

शाहपुरा में आज एक लाख पचास हजार पौधे रोपित कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में सभी पौधों को जियो टैग किया गया। राजीविका से जुड़ी महिलाओं और छात्राओं ने पौधरोपण के प्रति भारी उत्साह दिखाया।

कार्यक्रम में हजारों विद्यार्थियों और महिलाओं ने मिलकर पौधे लगाए, जिससे क्षेत्र में हरियाली और पेड़-पौधों की संख्या में वृद्धि हुई। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी एकजुट करने और सामूहिक प्रयास की भावना को प्रोत्साहित करने वाला है।

कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अविनाश जीनगर, पर्यावरण प्रेमी लिटिल बेबी राधिका, बंटी पाराशर सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद / संदीप