तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला: मेहरडा एसीबी पुलिस महानिदेशक

 


जयपुर, 2 मई (हि.स.)। राज्य सरकार ने आचार संहिता के बीच गुरुवार को एक आदेश जारी कर तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेश के अनुसार डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा को पुलिस महानिदेशक एसीबी बनाया गया है। पिछले कुछ समय से यह पद खाली चल रहा था। कार्यवाहक के तौर पर हेमंत प्रियदर्शी इसका काम देख रहे थे। वहीं एसीबी एडीजी हेमंत प्रियदर्शी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एससीआरबी एवं साइबर क्राइम तथा सचिन मित्तल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड में लगाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर