पैंसठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले: प्रीति चंदा को सौंपी जयपुर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक की कमान
जयपुर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य सरकार ने शुक्रवार को पुलिस बेड़े में बदलाव करते हुए पैंसठ आईपीएस का तबादले को लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है। इसके अलावा दो आईपीएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आदेशानुसार सुधीर जोशी को पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़, सुरेंद्र सिंह को पुलिस उपायुक्त क्राइम, कमिश्नरेट जयपुर, संजीव नैन को पुलिस अधीक्षक कोटा, नरेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक केकड़ी, योगेश गोयल को पुलिस अधीक्षक उदयपुर, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी,मोनिका सेन को पुलिस उपायुक्त (यातायात) कमिश्नरेट जोधपुर और प्रीति चंद्रा को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त,यातायात एवं प्रशासन जयपुर लगाया है।
आईपीएस डॉ.विकास पाठक को आईजी कार्मिक,अजय सिंह को डीआईजी पुलिस भर्ती, योगेश यादव को डीआईजी सीआईडी, मनीष अग्रवाल द्वितीय को डीआईजी आर्म्ड बटालियन,परिस देशमुख को डीआईजी एसओजी, विकास शर्मा को डीआईजी एसएसबी, राजीव पचार को डीआईजी इंटेलिजेंस, योगेश दाधीच को डीआईजी एसओजी,मनोज कुमार को डीआईजी सिविल राइट्स लगाया गया है। राजेंद्र कुमार को उपमहानिरीक्षक एसडीआरएफ, गौरव यादव पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर, भूवन भूषण यादव पुलिस उपायुक्त पूर्व जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट, प्रहलाद कृष्णियां पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी, शरत चैधरी पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर, राजन दुष्यंत पुलिस उपायुक्त जोधपुर शहर, शंकर दत्त शर्मा पुलिस अधीक्षक सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, राममूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक सीकर, आलोक श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, ममता गुप्ता पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर, जय यादव पुलिस अधीक्षक कुचामन, अभिजीत सिंह पुलिस अधीक्षक बालोतरा, देवेंद्र कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक अजमेर, विनित कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक ब्यावर, श्याम सिंह पुलिस अधीक्षक जालौर, चूनाराम जाट पुलिस अधीक्षक पाली, मनीष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक राजसमंद, कृण्ण चंद पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, राजेश कुमार यादव पुलिस उपायुक्त मुख्यालय कमिश्नरेट जयपुर, दिग्गत आनंद पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर कमिश्नरेट, सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, मनीष कुमार चैधरी पुलिस अधीक्षक एससीआरबी जयपुर और अभिषेक शिवहरे परिसहाय राज्यपाल लगाया गया है। वहीं दो आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आईपीएस शांतनु कुमार सिंह को दूदू एसपी और अनिल कुमार को एसपी तिजारा-खैरथल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर