सात आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर लगाया सहायक पुलिस अधीक्षक

 


जयपुर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान कार्मिक विभाग की ओर से शुक्रवार को एक आदेश जारी करते हुए विभिन्न जिलों में सात आईपीएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई। प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर उनकी जॉइनिंग कर सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अमित जैन को सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त जायज जिला नागौर, शाहीन सी. को सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त सीकर जिला सीकर,रमेश को सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त सदर जिला बीकानेर, प्रशांत किरण को सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त राजगढ जिला चुरू,बी.आदित्य को सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त श्रीगंगानगर जिला श्रीगंगानगर,अभिषेक अंडासु को सहायक पुलिस कमिश्नरेट पूर्व जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर,मनीष कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मावली जिला उदयपुर में पोस्टिंग दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी