हिसार से हैदराबाद के बीच ट्रेन शुरू

 


झुंझुनू, 26 सितंबर (हि.स.)। झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर हिसार - हैदराबाद ट्रेन के आज पहली बार पहुंचने पर लोगों ने ट्रेन के पायलट का माला पहनकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। हिसार से हैदराबाद मध्य साप्ताहिक रेल सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद से उक्त ट्रेन नम्बर 17020 शनिवार को दोपहर तीन बजकर दस मिनट पर रवाना होगी। और सोमवार को सीकर, नवलगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर स्टेशनों पर रूक कर हिसार के लिए रवाना हो जाएगी।

हिसार से ट्रेन नम्बर 17019 मंगलवार को सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर स्टेशनो पर रुकेगी। यह ट्रेन गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे हैदराबाद पहुंचेगी। नई ट्रेन मिलने से दक्षिण भारत के एक बड़े शहर हैदराबाद से शेखावाटी क्षेत्र की सीधी कनेक्टिविटी हो गई है। इससे हैदराबाद में बड़ी संख्या में रह रहे प्रवासी क्षेत्रवासियों को काफी सहुलियत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/ईश्वर