श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभा यात्रा के दौरान मंगलवार को बदलेगी यातायात व्यवस्था

 




जयपुर, 26 अगस्त (हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार शाम को शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। शोभायात्रा की सन्त, महन्त, अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा मुख्य स्थलों पर आरती उतारी जाती है। शोभायात्रा के दौरान जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।

शोभा यात्रा का मार्ग

शोभा यात्रा गोविन्द देव जी मन्दिर प्रांगण से रवाना होकर जलेबी चौक- बान्दरवाल गेट- बडी चौपड़- जौहरी बाजार- सांगानेरी गेट- बापू बाजार- न्यूगेट चौराहा- चौडा रास्ता- त्रिपोलिया गेट- छोटी चौपड- चांदपोल बाजार- बगरू वालो का रास्ते से होकर श्री गोपीनाथ जी के मन्दिर पहुंचेगी।

शोभायात्रा के मार्ग पर मंगलवार शाम चार बजे से हवामहल बाजार, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौडा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल बाजार, बगरुवालों के रास्ते में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी। मंगलवार शाम चार बजे से घाटगेट चौराहा, बडी चौपड, रामगढ मोड, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, संजय सर्किल व गलतागेट से टैम्पो, मिनी/सिटी बसे व अन्य मध्यम श्रेणी के वाहनो का परकोटे में प्रवेश निषेध रहेगा। सांगानेरी गेट से बडी चौपड होकर जाने वाली मिनी/सिटी बसे घाट गेट, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाईपास, धोबी घाट, रामगढ़ मोड़ होकर आमेर की तरफ जा सकेगी। संजय सर्किल से रामगंज व आमेर की तरफ जाने वाली मिनी बस, सिटी बस संसार चंद्र रोड, एम.आई रोड, घाट गेट, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाई पास, धोबी घाट, रामगढ़ मोड होकर आमेर की तरफ जा सकेगी। शोभायात्रा के बांदरवाल गेट पर पहुंचने से पूर्व सुभाष चौक से बडी चौपड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को सुभाष चौक से चार दरवाजा की तरफ एवं बडी चौपड से सुभाष चौक की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ एवं त्रिपोलिया की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

शोभायात्रा के बडी चौपड़ पर पहुंचने से पूर्व रामगंज चौपड़, सांगानेरी गेट एवं त्रिपोलिया की तरफ से बडी चौपड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा। बापू बाजार में प्रवेश से पूर्व न्यू गेट से बापू बाजार की तरफ ट्रैफिक नहीं जाने दिया जायेगा। इसी प्रकार शोभायात्रा का अगला हिस्सा न्यू-गेट पहुंचने से पूर्व रामनिवास बाग चौराहा से तथा नेहरू बाजार से व त्रिपोलिया टी पॉइंट से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक चौड़ा रास्ता नहीं आ सकेगा।

शोभायात्रा के त्रिपोलिया गेट पहुँचने से पूर्व बडी चौपड से त्रिपोलिया व छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया टी-पॉइंट की तरफ किसी भी प्रकार का ट्रैफिक त्रिपोलिया बाजार में नहीं आ सकेगा।

शोभायात्रा के छोटी चौपड पहुँचने से पूर्व अजमेरी गेट से छोटी चौपड़, चौगान चौराहे से छोटी चौपड़ एवं संजय सर्किल से छोटी चौपड़ की तरफ किसी भी प्रकार का ट्रैफिक नहीं आ सकेगा। शोभायात्रा के चांदपोल बाजार में पहुंचने पर बगरू वालों के रास्ते में सामान्य यातायात का संचालन निषेध रहेगा। आमजन से अपील है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समानांतर मार्गों का प्रयोग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप