(अपडेट) जोधपुर और बाड़मेर में तेज बारिश से बिगड़े हालात,जोधपुर में चार इंच बारिश
जयपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में दक्षिण पूर्व राजस्थान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटे में बनने की संभावना है। वर्तमान में तंत्र के असर से प्रदेश में लगातार तेज बारिश का दौर बना हुआ है। जोधपुर, सिरोही और बाड़मेर में तेज बारिश के बाद बाढ़ के हालात बन गए है।
जोधपुर में बुधवार को चार इंच बारिश दर्ज की गई। जोधपुर में भारी बारिश से चामुंडा नदी उफान पर है। जोधपुर-जैसलमेर रेलवे लाइन के नीचे से मिट्टी बहने के कारण ट्रैक को भी नुकसान हुआ है। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। और एक ट्रेन को रास्ते में रोका गया है। वहीं, जोधपुर शहर में सड़के नदियां बन गई। इधर उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भी बुधवार सुबह 7 बजे लंबा जाम लग गया। जगह-जगह पानी भरने से वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। दोपहर करीब सवा 1 बजे जाम खुला। तीन दिन से हो रही लगातार बरसात के कारण बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में बड़े डैम के गेट खोले गए हैं।
उदयपुर में स्वरूपसागर और उदयसागर डैम के गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, बांसवाड़ा में माही बजाज डैम भी लबालब हो गया है। यहां मंगलवार से ही पानी की निकासी जारी है। धौलपुर के पार्वत डैम के भी 2 गेट खोलकर बांध में पानी का लेवल कम किया जा रहा है। चित्तौड़गढ़ का गंभीरी डैम भी लबालब हो गया है। इसके अलावा टोंक, बूंदी सहित कई जिलों में नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है।
जलसंसाधन विभाग के अनुसार सिरोही में 70, बालोतरा के सिंधरी में 85, समदडी में 52, जोधपुर के तिवरी में 72, जंवर में 64, करौली के सपोटरा में 64 और उदयपुर के बडगांव में 55 मिमी बारिश दर्ज की गई।
प्रदेश में इस पूरे सप्ताह चलेगा तेज बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना आगामी 3 दिन जारी रहने की संभावना है। मंगलवार को जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां, टोंक, जोधपुर, जालौर व पाली जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा तथा उदयपुर, भीलवाड़ा एवं बाड़मेर जिले में कहीं कहीं भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश ऋषभदेव, उदयपुर में 167 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के गुडामालानी , बाड़मेर में 147 मिमी बारिश दर्ज की गई है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36 डिग्री धौलपुर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री करौली में दर्ज किया गया।
महिला को बचाने के चक्कर में बुजुर्ग बहा जयपुर के सांगानेर तहसील के कुछ गांवों से करीब 80 यात्री पैदल यात्रा के रूप में त्रिनेत्र गणेश जी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। सुबह 8 बजे रपट पार करने के दौरान एक महिला ग्यारसी देवी का पैर फिसला और वह पानी में गिर गई। महिला को बचाने के कोशिश में गोविंद राम (70) पुत्र राधेश्याम निवासी तेजावाला, सांगानेर (जयपुर) बह गया।
24 घंटे में जयपुर में बरसा एक इंच पानी
जयपुर शहर में मंगलवार रात से लेकर बुधवार शाम तक करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई। जयपुर में बुधवार सुबह से काले घने बादल छाए रहे। बीच-बीच में कई बार धूप भी खिली। दोपहर बाद काले घने बादल छाने के साथ तेज गर्जना के साथ बिजली कड़की। दोपहर बाद जयपुर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बारिश का यह दौर देर रात तक चलता रहा। जलसंसाधन विभाग के अनुसार जयपुर के आंधी में 55, चाकसू में 53, जमवारामगढ़ में 52 और तूंगा में 52 मिमी बारिश दर्ज की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश