बीकानेर में सत्रह लाख 93 हजार 339 मतदाता, सात हजार 807 नाम मतदाता सूची में बढ़े
बीकानेर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान के बीकानेर में कुल 17 लाख 93 हजार 339 मतदाता है। इनमें 9 लाख 44 हजार 379 पुरुष, 8 लाख 48 हजार 936 महिला तथा 24 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में यह जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 17 हजार 887 नाम नए शामिल किए गए हैं तथा 10 हजार 80 नाम विलोपित किए गए हैं। इस प्रकार कुल 7 हजार 807 नाम मतदाता सूची में बढ़े हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीकानेर पश्चिम में सर्वाधिक 3 हजार 67 नाम जुड़े हैं जबकि बीकानेर पूर्व में सर्वाधिक 2 हजार 517 नाम हटाए गए हैं। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 38 हजार 546, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 37 हजार 891, बीकानेर पूर्व में 2 लाख 47 हजार 315, कोलायत में 2 लाख 56 हजार 509, लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 62 हजार 629, डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 67 हजार 206 तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 83 हजार 243 मतदाता हैं
घर बैठे ही कर सकते हैं आवेदन
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि मतदाता सूची के समस्त आवेदन पत्र अब ऑनलाइन दिए जा सकते हैं । कोई भी पात्र वोटर हेल्पलाइन एप या एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता संबंधी किसी भी जानकारी के लिए जिला संपर्क केंद्र संचालित किया जा रहा है जिसमें 1950 पर कॉल कर मतदाता सूची से संबंधित या अन्य जानकारी प्राप्त ली जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सूची निर्वाचन कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध करवाएं।
उपलब्ध होगी होम वोटिंग की सुविधा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान भी 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असक्षम मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं (40 वर्ष से प्रतिशत से अधिक) को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव के दौरान उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम और वीवीपेट की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य किया जा रहा है। 7 फरवरी तक 1480 सीयू 1630 बीयू और 1480 वीवीपेट की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य पूरा किया जा चुका है।
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने वोटर अवेयरनेस कार्यक्रम के संबंध में अपने सुझाव प्रस्तुत किये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी( प्रथम) सुभाष कुमार सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में भारतीय जनता पार्टी देहात से श्याम पंचारिया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से मार्शल प्रहलाद सिंह, आम आदमी पार्टी प्रतिनिधि के रूप में पूनम चंद ढाल सहित अन्य पार्टी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप