बच्चों को बताया मतदान का महत्व, रैली निकाली
जोधपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसोप में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार रामेश्वर छाबा ने की।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप में तहसीलदार छाबा ने राजकीय उच्च माघ्यमिक विद्यालय आसोप, महावीर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हिन्द शिक्षण संस्थान आसोप, कल्पना शिक्षण संस्थान, विवेकानंद शिक्षण संस्थान व गीतांजली शिक्षण संस्थान के छात्रों को स्वयं द्वारा रचित गीत के माध्यम से कहानी व मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से मतदाता जागरुकता के लिए मोटिवेट किया। मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलफुराम टाक ने मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया। महावीर जैन राउमावि के प्रधानाचार्य सतीशचंद्र जैन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसोप के प्रधानाचार्य रुपाराम शर्मा, ईएलसी प्रभारी लालाराम भाटी ने स्वीप कार्यक्रम के बारे में सविस्तार जानकारी दी। श्री जैन रत्न माध्यमिक विद्यालय भोपालगढ़ की बैंड वादक टीम ने वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वरदास वैष्णव के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात बच्चों ने आसोप कस्बे में मतदाता जागरुकता रैली निकाली। मंच संचालन व स्वीप कार्यक्रम में सहयोग हेमसिंह सोलंकी ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप