भीषण गर्मी के साथ उमस की मार : आमजन हलकान

 


जोधपुर, 14 मई (हि.स.)। प्रदेश सहित मारवाड़ में अब पश्चिमी विक्षोभ का असर आज खत्म हो गया है। एक बार फिर गर्मी और उमस की मार झेलनी होगी। मारवाड़ भीषण गर्मी की चपेट में है और उमस ने भी आमजन को बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटे बाद फिर से गर्मी तेज होगी और पारा बढऩे के आसार है। मंगलवार को सूर्यनगरी गर्मी के साथ उमस की मार झेलती रही। दिन भर लोग गर्मी और उमस से हलकान रहे। वहीं शाम को शहर के आसमां पर बादल छाने से सूर्यदेव उनकी ओट में छिप गए।

प्रदेश में 11 से 13 मई तक कमजोर बने पश्चिमी विक्षोभ के असर बादल बारिश का दौर चला था। जोकि अब खत्म हो गया है। सोमवार को भी इसका असर बना रहा, मगर विक्षोभ निकल गया है। मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ का असर खत्म होने पर फिर गर्मी सताएगी। पारा 45 पार जा सकता है। मंगलवार को जोधपुर शहर में पारा 40 डिग्री तक बना रहा। सुबह से ही सूर्यदेव की तपन के साथ उमस बनी रहने से आमजन जीवन प्रभावित रहा। सडक़े और गली चौराहों पर सूनापन देखा गया। आसमां में हालांकि हल्के बादल छाए हुए है। मगर राहत के छींटें गिरेंगे ऐसे आसार नहीं आ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर