वांछित योग्यता नहीं होने पर असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का आवेदन फार्म रद्द कराने का आज अंतिम दिन

 


अजमेर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज एज्युकेशन) भर्ती-2023 में वांछित योग्यता नहीं होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फार्म ऑनलाइन रद्द कराने का बुधवार अंतिम दिन है। आयोग ने यह प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू की थी। इस परीक्षा में दो लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार आयोग की ओर से सहायक आचार्य के विभिन्न विषयों की भर्ती के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। कई अभ्यर्थियों ने विज्ञापन के अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अर्थात संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि नहीं होने के बाद भी आवेदन भर दिए। ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग ने ऑनलाइन आवेदन रद्द करने का अवसर दिया है। वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन रद्द नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्हें एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा। इसके बाद मॉय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विड्रो बटन पर क्लिक कर अपना ऑनलाइन आवेदन-पत्र विड्रो कर सकते हैं।

आरपीएससी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा- 2023 में परीक्षा के लिए चार और चार से अधिक विषयों में आवेदन करने वाले 297 अभ्यर्थियों को चिह्नित किया गया। इन्हें नोटिस जारी कर आवेदन में भरी गई शैक्षणिक योग्यताओं के दस्तावेज सत्यापन के लिए 23 सितंबर को बुलाया गया। इसके बाद भी निर्धारित दिनांक और समय पर 106 अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति रही। कुछ अभ्यर्थियों ने निर्धारित दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता के संबंध में विशेषकर स्नाकोत्तर उपाधि के दस्तावेज भेजे। फिर भी 96 अनुपस्थित रहे, जिन्हें अपने पहचान-पत्र, ऑनलाइन भरे गए समस्त आवेदन पत्रों की प्रतिलिपियों एवं ऑनलाइन शैक्षणिक योग्यताओं के दस्तावेजों के साथ 10 अक्टूबर को बुलाया गया।

आरपीएससी ने राजस्थान शिक्षा सेवा (महाविद्यालय शिक्षा) नियम, 1988 के अन्तर्गत सहायक आचार्य के विभिन्न 48 विषयों के पदों पर भर्ती के लिए 22 जून 2023 को विज्ञापन जारी किया। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी। राज्य सरकार द्वारा किए गए निर्णय के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया गया। आयोग को 1913 पदों के लिए 2 लाख 1 हजार 136 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। वर्तमान में परीक्षा आयोजन संबंधी प्रक्रिया जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप