पीएम इंटर्नशिप योजना की आज आखिरी तारीख, सांसद डॉ. रावत ने की युवाओं से आवेदन की अपील

 


उदयपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। पीएम इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने युवाओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर सांसद को भेजे पत्र में बताया गया कि 23 जुलाई 2024 को बजट के हिस्से के रूप में घोषित पीएम इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) का उद्देश्य युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है ताकि वे शीर्ष 500 कंपनियों के वास्तविक जीवन के कॉर्पोरेट वातावरण में कौशल हासिल कर सकें। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत, प्रत्येक इंटर्न को मासिक भत्ते के रुप में 5000 रुपए और एकमुश्त अनुदान के रूप में 6000 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा, प्रत्येक व्यक्तिगत इंटर्न को बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा। योजना का पायलट प्रोजेक्ट ऑनलाइन पोर्टल www.pmintership.mca.gov.in और आसान पंजीकरण के लिए एक मोबाइल ऐप के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है। योजना के विस्तृत दिशानिर्देश पोर्टल पर उपलब्ध हैं। पायलट प्रोजेक्ट का दूसरा दौर अभी चल रहा है और अब तक लगभग 1.87 लाख आवेदकों से लगभग 3.98 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। पायलट प्रोजेक्ट के इस दौर में, 327 कंपनियों ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 735 जिलों में 1.18 लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर पोस्ट किए हैं। इनमें से लगभग 37,000 अवसर स्नातकों के लिए, 23,000 आईटीआई धारकों के लिए, 18,000 डिप्लोमा धारकों के लिए, 15,000 हायर सेकेंडरी पास-आउट के लिए और 25,000 हाई स्कूल पास उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है और 22 अप्रैल, 2025 तक खुली रहेगी। सांसद डॉ. रावत ने कहा कि यह पहल युवाओं को विश्व स्तरीय कौशल से सशक्त बनाकर विकसित भारत के हमारे साझा दृष्टिकोण के अनुरूप है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा युवा इसके लिए आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता