मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लिए 31 जुलाई से पहले कराएं पंजीकरण
बीकानेर, 26 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना जैसी कल्याणकारी योजना का 1 अगस्त से लाभ लेने के लिए पंजीयन करवाने के अब अंतिम 4 दिन ही शेष है। 31 जुलाई तक पंजीकरण नहीं करवाने वाले परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए 3 माह का इंतजार करना पड़ेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि योजना में जिले के सभी वंचित परिवार स्वयं की एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा लें, ताकि 1 अगस्त से योजना का लाभ मिल सके। 31 जुलाई के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर नियमानुसार 3 महीने बाद यानी 1 नवंबर 2024 से योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि अधिकाधिक जन इस योजना में पंजीयन करवा कर आगामी दिनों में इलाज के भारी-भरकम खर्च और चिंताओं से मुक्त हो।
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि पंजीयन करवाने के बाद उन्हें व परिवारजनों को 25 लाख रूपये का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। साथ ही 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलेगा। योजनांतर्गत जिले में गत 4 माह में 54 हजार से अधिक लाभार्थियों को 45 करोड़ रुपए से अधिक की निःशुल्क ऑपरेशन व भर्ती सेवाएं प्रदान की जा चुकी है। मात्र 850 रूपए मे पूरे परिवार का स्वास्थ्य बीमा योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक ईशान पुष्करणा ने बताया कि योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक-आर्थिक जनगणना-2011, लघु एवं सीमांत किसान, संविदाकर्मियों तथा कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार वहन कर रही है। अन्य सभी परिवार मात्र 850 रूपए प्रीमियम जमा करवाकर इस योजना से जुड़ सकते हैं। आमजन इस योजना से जुडे जिले के 28 सरकारी व 8 निजी अस्पतालों सहित राज्य भर के 1,700 से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। योजना अंतर्गत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए डे केयर पैकेज जोड़े गए हैं। इसके सहित कुल 1,806 उपचार पैकेज से निशुल्क इलाज किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर