कर्नल राज्यवर्धन के अथक प्रयास से झोटवाड़ा अब हाईटेंशन लाइन से होगा टेंशन फ्री
Jun 10, 2024, 17:42 IST
जयपुर, 10 जून (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के अथक प्रयासों से हाईटेंशन लाइन की अब नो टेंशन रहेगी।
कर्नल राज्यवर्धन झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की समस्या के जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ निरंतर वार्ता व विकास कार्यों एवं विभिन्न कार्ययोजनाओं के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर रहे हैं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में झोटवाड़ा परिवार की सुविधाओं को और बेहतर बनाने तथा आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ सुसज्जित करने हम सदैव संकल्पित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप