एक अक्टूबर से बदल जाएगा स्कूलाें व अस्पतालाें का समय

 




जयपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। सर्दियां की घंटी बजते ही कई विभागाें की समय सारिणी में बदलाव हाेगा। यह बदलाव एक अक्टूबर से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी के साथ सरकारी स्कूलाें में दिखेगा। इस

बदलाव के अनुसार एक अक्टूबर से सरकारी अस्पतालों की ओपीडी का समय सुबह 9 से 3

बजे तक रहेगा। जबकि, प्रदेश के सारे सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के

समय में बदलाव होगा। शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के मुताबिक एक पारी

विद्यालय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगी।

एक अक्टूबर से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों

की ओपीडी में मरीज को देखने का समय बदला गया है।

इस बदलाव के अनुसार एक अक्टूबर से सरकारी अस्पतालों की ओपीडी का समय सुबह नाै

से तीन बजे तक रहेगा। नए समयानुसार डॉक्टर अब ओपीडी में मरीजों की जांच सुबह

नौ बजे करेंगे और उन्हें दवा देंगे। अभी तक इन अस्पतालों में ओपीडी सुबह आठ

बजे आरंभ होती थी। यह नई प्रक्रिया 31 मार्च तक रहेगी। एक अक्टूबर से जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल समेत दूसरे छोटे-बड़े

हॉस्पिटल, पीएचसी-सीएचसी की रूटीन प्रक्रिया में बदलाव होगा। इन हॉस्पिटल

में ओपीडी की शुरुआत सुबह आठ की बजाय नाै बजे शुरू होगी। ये प्रक्रिया 31

मार्च तक रहेगी। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (एसएमएस) के साथ जयपुरिया, जेके लोन

हॉस्पिटल, सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय, गणगौरी अस्पताल, कावंटिया

हॉस्पिटल, जनाना हॉस्पिटल चांदपोल समेत शहर की तमाम पीएचसी-सीएचसी में यही

समय रहेगा। इन हॉस्पिटल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा और

दोपहर तीन बजे तक रहेगा। इसी तरह अगर किसी दिन राजकीय छुट्‌टी होती है तो उस

दिन ओपीडी का समय सुबह नाै से 11 बजे तक रहेगा।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी शिविरा कैलेण्डर के अनुसार एक अक्टूबर से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाएगा। नए समय के अनुसार स्कूल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। हालांकि राज्य में अभी भी गर्मी का प्रकोप कम नहीं हुआ है, जिससे यह बदलाव विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। राज्य में सितंबर के अंत तक तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। ऐसे में दोपहर के समय स्कूल का संचालन विद्यार्थियों के लिए कठिन हो जाएगा। शिक्षक संगठनाें ने शिक्षा विभाग से गर्मी को देखते हुए 15 अक्टूबर तक विद्यालय का समय पूर्व की भांति सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर एक बजे तक ही यथावत रखने का आग्रह किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित