शुक्रवार से दो दिन तक चलेगा जयपुर सहित छह संभागों में आंधी-बारिश का दौर
जयपुर, 6 जून (हि.स.)। प्रदेश में सक्रिय हो रहे नए पश्चिम विक्षोभ से शुक्रवार सात से नौ जून तक जयपुर सहित छह संभागों में कई स्थानों पर आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 7-9 जून के दौरान तेज मेघगर्जन, आंधी व हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 7-8 जून को दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली चमकने के साथ 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटा हवाएं चलने व कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है। जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश की गतिविधियां 7-10 जून के दौरान कहीं-कहीं होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार-पांच दिन अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने तथा 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने की संभावना है। जून के प्रथभ सप्ताह के दौरान राज्य में पश्चिम राजस्थान में सामान्य से अधिक और पूर्वी राजस्थान में सामान्य बारिश की संभावना है प्रथभ सप्ताह के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकांश भागों में हीटवेव नहीं चलने की संभावना है। जून के दूसरे सप्ताह में प्रदेश में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।
सभी शहरों का पारा 45 से नीचे, 22 शहरों का पारा 40 पार
आंधी-बारिश के बाद लगातार प्रदेश के पारे में गिरावट आ रही है। प्रदेश के सभी शहरों का दिन का पारा 45 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं 22 शहरों का पारा 40 पार दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट से आमजन को तेज गर्मी से राहत मिली है। 43.3 डिग्री के साथ पिलानी का दिन और 32.8 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही। वहीं प्रदेश के पांच शहरों का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया।
जयपुर का दिन का पारा गिरा, रात का बढ़ा
जयपुर के दिन के पारे में गिरावट तो वहीं रात के पारे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर में दिनभर हल्की और मध्यम गति की हवाएं चली। जयपुर का अधिकतम तापमान 41.6 और न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के तापमान में 1.3 की गिरावट तो वहीं रात के तापमान 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप