रपट पार करते समय गलवा नदी में बहे तीन युवक, दाे को बचाया, एक की तलाश जारी

 


सवाईमाधाेपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में गलवा नदी में तेज बहाव जारी है। इसी के चलते नाहरी गांव के पास गलवा नदी की रपट पार करते हुए साेमवार काे तीन युवक बह गए। इनमें से आसपास के लोगों की सहायता से दाे लोगों को बचा लिया गया, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण एक युवक का अभी तक पता नहीं लग पाया है। मौके पर ग्रामीणों के साथ प्रशासन की ओर से नदी में बहे युवक की लगातार तलाश की जा रही है।

जगमोदा गांव के आशाराम मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब साढे बारह बजे वह नदी के पास अपने साथियों के साथ नहा रहा था। चौथ का बरवाड़ा के कपिल वर्मा, अभिषेक वर्मा एवं राहुल वर्मा तीनों रपट के ऊपर से गुजर रहे थे। इसी दौरान तीनों रपट कर नदी में चले गए। आशाराम ने बताया कि उसने, उसके साथियों ने तेज बहाव में उतर कर कपिल एवं अभिषेक को बचा लिया, लेकिन राहुल पुत्र भागचंद वर्मा निवासी चौथ का बरवाड़ा तेज बहाव में बह गया। जिसका पता नहीं लग पा रहा है। मौके पर पानी की अधिकता होने के कारण ग्रामीण मशक्कत तो कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। वहीं दूसरी ओर मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया है और आपदा प्रबंधन विभाग को सूचना देकर मौके पर राहत टीम बुलवाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप