कच्चे मकान में आग लगने से तीन साल की मासूम बच्ची जिंदा जली

 


जयपुर, 1 मार्च (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा थाना इलाके में शुक्रवार को कच्चे मकान में आग लगने से तीन साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गई। वहीं आग की चपेट में आने से डेढ़ साल की बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कालाडेरा थाना प्रभारी नरेश कंवर ने बताया कि थाना इलाके में स्थित बरसिंहपुरा गांव शुक्रवार तीन बजे के आसपस एक कच्चे मकान के बाहर चार बहन खेल रहे थे। इसी दौरान मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से तीन साल की मासूम बच्ची दिव्यांशी जिंदा जल गई। वहीं साथ में खेल रही उसकी छोटी बहन डेढ़ साल की रुचिता गंभीर रूप से झुलस गई। दो बड़ी बहनों ने भागकर अपनी जान बचाई। आग लगने से मकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे के समय मां और पिता गिरधारी लाल मनरेगा में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को चौमू अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। गंभीर रूप से झुलसी बच्ची को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इधर सूचना मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप